Pages

70 नहीं 109 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आया था तूफान, आज है इन राज्यों पर खतरा

नई दिल्ली: रविवार की शाम को 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आये तूफान ने देश में 67 लोगों की जान ले ली है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी रफ्तार सिर्फ 70 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई थी. वहीं विभाग की ओर से दी गई नई सूचना के मुताबिक अभी तक इसका खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग की ओर से इस बार ऑरेंज कैटेगरी की चेतावनी जारी की है. जिसका मतलब है कि इस तूफान में जानमाल का खतरा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग कलर कोडिंग के जरिये ये  सूचनाएं देता है. सबसे पहले ग्रीन कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है. उसके बाद येलो कलर फिर ऑरेंज कोड और सबसे लास्ट में रेड कलर कोड के जरिए सूचना दी जाती है. ऑरेंज कलर कोडिंग के जरिए लोगों को आगाह किया जाता है कि हालात किसी भी वक्त बिगड़ सकते हैं और सबसे खतरनाक रेड कोड नोटिस का मतलब है कि जान-माल का बड़ा नुकसान होगा और लोग उस जगह को तुरंत खाली कर दें. विभाग की ओर से इस बार 14 मई से लेकर 18 मई तक चेतावनी जारी की गई है.